अर्शदीप सिंह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं, पूर्व गेंदबाज का बयान

England v India - 1st Vitality IT20
England v India - 1st Vitality IT20

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप सिंह एक जबरदस्त गेंदबाज हैं और भारतीय टीम के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7.70 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए थे और इसके बाद उन्हें इंडियन टीम में जगह दी गई थी। हालांकि उसके बाद से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। साउथ अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज दोनों ही जगह उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। उस मैच में उन्होंने 3.3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

अर्शदीप सिंह काफी समझदार गेंदबाज हैं - दानिश कनेरिया

वहीं दानिश कनेरिया का मानना है कि अर्शदीप भारत के लिए भविष्य में एक जबरदस्त गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

मेरे शब्दों को याद रखिए। अर्शदीप तीसरा वनडे मुकाबला खेलेंगे और अपनी छाप छोड़ेंगे। उनके पास वो कला है और गेंदबाजी करते हुए वो अपने दिमाग का प्रयोग करते हैं। वो काफी समझदारी से गेंद डालते हैं और उन्हें पता है कि विकेट कैसे लिया जाता है। वो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप और शायद एशिया कप के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। एशिया कप का आयोजन दुबई में होगा और लेफ्ट ऑर्म पेसर होने की वजह से वो सफल हो सकते हैं।

दानिश कनेरिया के मुताबिक टी नटराजन की भी इंडियन सेटअप में वापसी होनी चाहिए। इंजरी की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित हुआ है। कनेरिया ने कहा कि नटराजन काफी बेहतरीन गेंदबाज टीम के लिए साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now