सभी फॉर्मेट का प्लेयर है वो...सुनील गावस्कर ने प्रमुख खिलाड़ी को वनडे टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

Nitesh
New Zealand v India - 3rd ODI
अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्टइंडीज टूर के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को वनडे टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम का भविष्य बताया है और कहा है कि वो हर एक फॉर्मेट के जबरदस्त प्लेयर हैं। गावस्कर के मुताबिक अर्शदीप का टीम से ड्रॉप किया जाना उनके लिए बेहतर ही साबित हो सकता है।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। संजू सैमसन का नाम इनमें प्रमुख है। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या उपकप्तान हैं। टीम में जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों को जगह मिली है लेकिन अर्शदीप सिंह को शामिल नहीं किया गया है।

अर्शदीप सिंह को अब लगातार विकेट्स चटकाने की जरूरत है - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक अर्शदीप के लिए ये बेहतर ही साबित हो सकता है। स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "कई बार टीम से ड्रॉप होने का भी आपको फायदा मिलता है। क्योंकि तब आप घरेलू क्रिकेट में और अच्छा प्रदर्शन करके गुच्छों में विकेट निकालने की कोशिश करते हैं। अर्शदीप सिंह को शायद यही करने की जरूरत है। उन्हें लगातार पांच विकेट लेने की जरूरत है और उसके बाद उनका चयन अपने आप इंडियन टीम में हो जाएगा।"

गावस्कर ने आगे कहा "अर्शदीप सिंह हर एक फॉर्मेट में टीम इंडिया का फ्यूचर हैं। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने थोड़ा-बहुत अच्छा करना स्टार्ट कर दिया है। जैसे जसप्रीत बुमराह पहले टी20 टीम में आए थे और उसके बाद हर एक फॉर्मेट खेलने लगे, वैसे अर्शदीप सिंह भी तीनों फॉर्मेट्स में खेल सकते हैं। इसके लिए उनको सपोर्ट मिलना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now