3 released fast bowlers who gets highest amount in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के अगले साल होने वाले सत्र से पहले मेगा ऑक्शन हुआ, जहां देश-विदेश के 182 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इनमें से कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें लेकर सभी फ्रेंचाइजी के बीच खूब रेस दिखी।
आईपीएल की इस नीलामी के दौरान कई बेहतरीन तेज गेंदबाज शामिल थे, जिन पर टीमों ने खूब पैसा लुटाया। तेज गेंदबाजों की जरूरत के हिसाब से इस बार कई तेज गेंदबाज करोड़पति बने। जिसमें से चलिए आपको बताते हैं वो 5 तेज गेंदबाज जो रिलीज होने के बाद सबसे महंगे बिके।
3. मोहम्मद सिराज (GT)- 12.25 करोड़ रूपये
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कई साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ खेल रहे थे। इस खिलाड़ी को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया। इसके बाद जब सिराज मेगा ऑक्शन में उतरे तो लग रहा था कि बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल जरूर करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीलामी में सिराज को लेकर काफी जबरदस्त रेस दिखी और आखिर में इस भारतीय तेज गेंदबाज को 12.25 करोड़ रूपये में गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया।
2. ट्रेंट बोल्ट (MI)- 12.50 करोड़ रूपये
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया था। बोल्ट पिछले कई सीजन से राजस्थान की गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा बने हुए थे। इसी वजह लग रहा था कि शायद उन्हें दोबारा साइन कर लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाएं हाथ के इसतेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव लगाते हुए हासिल कर लिया। मुंबई की टीम ने ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रूपये में खरीदा।
1. अर्शदीप सिंह (PBKS)- 18 करोड़ रूपये
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कमाल कर दिखाया। पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन के दौरान 18 करोड़ रूपये में RTM किया। इसके साथ ही वो इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे तेज गेंदबाज बन गए।