Arshdeep Singh Breaks RP Singh Record : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक संस्करण में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम था लेकिन अब अर्शदीप सिंह ने उनका कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है।
अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने हर मैच में विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट लिए।
अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट चटकाए हैं
इसके साथ ही अब अर्शदीप सिंह के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट हो गए हैं। वो अब भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम था। उन्होंने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 12 विकेट चटकाए थे। भारत ने उस साल टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था।
अर्शदीप सिंह की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 15 विकेट लिए हैं। वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं। अफगानिस्तान के फजलहक फारुखी 16 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं।
अगर मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 205/5 का स्कोर बनाया था और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर खेलकर 181/7 का ही स्कोर बना पाई। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल मिलाकर 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के जड़े।