Arshdeep Singh Net Worth: भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच खेला गया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। भारत को आखिरी 14 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 01 चाहिए था, लेकिन भारत ने अर्शदीप सिंह के रूप में आखिरी विकेट खो दिया, जिसके चलते मैच बराबरी पर खत्म हुआ। अर्शदीप ने सिंगल लेने के बजाय तेजी से क्रॉस बैट चलाया और वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। जिसके बाद उन्हें जीत ना मिलने का बड़ा कारण माना जा रहा है। लेकिन क्रिकेट में जीत हार लगी रहती है। ये वहीं गेंदबाज ने जिसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप की जीत में अहम योगदान दिया था। अर्शदीप अपने छोटे से करियर में भारत को कई बड़े मैच जीता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने नाम के साथ-साथ पैसा भी काफी कमाया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप से टी20 वर्ल्ड कप तक का सफर
अर्शदीप सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह अपनी टीम के लिए नई गेंद और डेथ ओवर विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हैं। अर्शदीप का जन्म मध्य प्रदेश के गुना में हुआ था। उनके पिता श्री दर्शन सिंह वहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) टीम के सदस्य थे। बाद में, उनका परिवार चंडीगढ़ के पास खरड़ चला गया, जहां से अर्शदीप सिंह के क्रिकेटर बनने की शुरुआत हुई। वह घरेलू स्तर पर पंजाब के लिए भी खेलते हैं और आईपीएल में भी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। अर्शदीप 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर-19 टीम के सदस्य थे, यहीं से वह सुर्खियों में आए थे और अब वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नेट वर्थ
उन्हें 2019 आईपीएल के लिए ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीदा था, जहां उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद 7 जुलाई 2022 को अर्शदीप सिंह ने साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। तब से वह टी20 के हर एक बड़े इवेंट में टीम इंडिया का हिस्सा बनते आ रहे हैं। 2 साल के छोट से करियर में अर्शदीप सिंह करोड़ों कमा चुके हैं। फिलहाल अर्शदीप सिंह की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ के आस-पास है। उनकी कमाई का जरिया इंटरनेशनल मैच, घरेलू मैच, आईपीएल मैच, ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन शूट है।
बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में अर्शदीप सिंह को ग्रेड सी में रखा गया है। उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, उन्हें वनडे खेलने के लिए प्रति मैच फीस 6 लाख रुपए और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। अर्शदीप को 2019 आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने केवल 20 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद 2022 आईपीएल से उन्हें 4 करोड़ रुपए मिलते हैं। वह चंडीगढ़ में तीन मंजिला घर के मालिक हैं और उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति विटारा ब्रेजा, फेरारी और लेम्बोर्गिनी जैसी कारें होने का दावा भी किया जाता है, हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट्स के आधार पर ही है।