अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

India v Australia - T20I Series: Game 5
India v Australia - T20I Series: Game 5

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच (IND vs AUS) में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 20वें ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी कर टीम इंडिया को मैच जिता दिया। उन्होंने इस आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड किए। इसको लेकर अर्शदीप सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस ओवर से पहले तक वो यही सोच रहे थे कि उनके महंगे स्पेल की वजह से भारत ये मैच हार जाएगा लेकिन उन्हें आखिर में एक चांस मिला और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और मैथ्यू वेड क्रीज पर थे लेकिन अर्शदीप ने तीसरी ही गेंद पर मैथ्यू वेड का विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। अर्शदीप ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। इससे पहले वो काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन जरूरत के समय आखिरी ओवर में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने कुल मिलाकर 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिया।

मैं यही सोच रहा था कि मैंने ज्यादा रन दे दिए हैं - अर्शदीप सिंह

मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान अर्शदीप सिंह ने अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

19 ओवर तक मैं यही सोचता रहा कि मैंने काफी ज्यादा रन दे दिए हैं और हो सकता है कि इसकी वजह से टीम इंडिया ये मैच हार जाए। लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया और मैंने खुद पर विश्वास रखा और भगवान का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद मैंने इन रनों को डिफेंड किया और स्टाफ का भी मैं आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया। मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था। सूर्या भाई ने कहा कि जो होगा, देखा जाएगा। बल्लेबाजों को भी श्रेय दिया जाना चाहिए, क्योंकि यहां पर उन्होंने काफी अच्छा टोटल बनाकर हमें दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now