टेस्ट मैचों में भी अर्शदीप सिंह को मिलना चाहिए मौका, पाकिस्तान से आई बड़ी प्रतिक्रिया

अर्शदीप सिंह को लेकर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है
अर्शदीप सिंह को लेकर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप को टेस्ट मैचों में भी मौका मिलना चाहिए और उनके ऊपर लिमिटेड ओवर्स स्पेशलिस्ट का ठप्पा नहीं लगाना चाहिए। राशिद लतीफ के मुताबिक अर्शदीप के पास ऐसी स्किल है कि वो गेंद को आगे पिच कराकर दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं और टेस्ट क्रिकेट में सफल होने के लिए ये कला काफी जरूरी होती है।

अर्शदीप सिंह ने अपना डेब्यू पिछले साल जुलाई में किया था और तबसे लेकर अभी तक उन्होंने काफी प्रभावित किया है। वो भारतीय टी20 टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 26 मुकाबले खेले हैं जिसमें 17.78 की औसत से 41 विकेट चटकाए हैं।

अर्शदीप सिंह को लेकर राशिद लतीफ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज संपन्न होने के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अर्शदीप को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। राशिद लतीफ ने इसको लेकर कहा,

मेरे हिसाब से अर्शदीप सिंह को टेस्ट फॉर्मेट में खेलना चाहिए। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से पिच करते हैं और स्विंग भी कराते हैं। जब वो दूसरे टी20 में गेंदबाजी के लिए आए थे तो मैंने देखा कि उनका रिलीज काफी अच्छा है और वो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराते हैं। वो टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह पंजाब की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और अभी तक सात फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 23.84 है।

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह काफी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन नो बॉल उनके लिए एक बड़ी समस्या रही है, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।

Quick Links