Arshdeep Singh vs Bhuvneshwar Kumar Stats after 61 T20I: 22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने तीन बहुमूल्य विकेट हासिल किए।
अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके अंदर भविष्य में एक बड़ा गेंदबाज बनने की काबिलियत मौजूद है। इसी वजह से उनका चयन फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में हुआ है।
अर्शदीप सिंह अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था, जो अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं। अर्शदीप सिंह ने 61 मैचों में ही ये बड़ा कारनामा करके दिखाया है। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े गेंदबाज भी अर्शदीप सिंह से पीछे रह गए।
61 टी20 मैचों के बाद अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार में से किसने ज्यादा विकेट हासिल किए हैं?
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2012 में अपना पहला मैच खेला था और अब तक खेले 87 मैचों में 23.10 की औसत से 90 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.96 का रहा है। भुवी ने दो बार 5 विकेट हॉल लिया है।
61 टी20 मैचों के बाद भुवनेश्वर कुमार के आंकड़े
दाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक समय पर टीम इंडिया के प्रमुख सदस्य हुआ करते थे और तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई किया करते थे। हालांकि, वो पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 61 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद 63 विकेट हासिल किए थे।
61 टी20 मैचों के बाद अर्शदीप सिंह के आंकड़े
25 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने अब तक खेले 61 टी20 मैचों में 17. 40 की औसत से 97 शिकार किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 से ऊपर का रहा है। अर्शदीप सिंह दो बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल हुए हैं। वहीं, 4/9 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।