अरुण लाल ने तीन सीजन के बाद बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दिया

अरुण लाल ने कहा कि बंगाल टीम अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है
अरुण लाल ने कहा कि बंगाल टीम अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है

अरुण लाल (Arun Lal) ने तीन सीजन के बाद बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket team) के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया है। लाल का मानना है कि उन्‍हें बाहर निकाला जाए, इससे पहले रूक जाना सही है। लाल ने कहा कि बंगाल टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया और वो सही दिशा में है।

अरुण लाल ने कहा कि भले ही उन्‍हें टीम में शामिल होने की कमी खलेगी, लेकिन उन्‍हें खुद को समय देने की जरूरत है। भारतीय घरेलू सर्किट के बारे में बात करते हुए लाल का मानना है कि बंगाल की टीम ट्रॉफी जीतने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

अरुण लाल ने कहा कि प्रतिस्‍पर्धा कड़ी हो रही है क्‍योंकि इस सीजन की फाइनलिस्‍ट तो पिछले सीजन के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। लाल के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, 'यह बड़ा मुश्किल काम है। 9 महीने, 24 घंटे सातों दिन और करीब सात महीने बाहर रहना। तो मुझे लगा कि बाहर निकाले जाने से पहले रुक जाने का यह सही समय है। बंगाल अच्‍छा कर रही है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है।'

अरुण लाल ने कहा, 'प्रतिस्‍पर्धा अब काफी कड़ी होती जा रही है। पिछले साल की विजेता इस साल के सेमीफाइनल में भी क्‍वालीफाई नहीं कर पाई। इस साल की फाइनलिस्‍ट पिछले साल सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थी। सिर्फ बंगाल ने दोनों सीजन के नॉकआउट में जगह बनाई तो वो अच्‍छी स्थिति में है।'

भारत के लिए 16 टेस्‍ट और 13 वनडे खेलने वाले अरुण लाल ने कहा, 'यह बंगाल का शानदार प्रदर्शन रहा और मैंने अपने समय का पूरा आनंद उठाया। मुझे इसकी कमी जरूर खलेगी। यह काफी मेहनत खींचने वाला काम है, लेकिन मुझे खुद को आराम देने की जरूरत है। मेरी क्रिकेट से बाहर भी रुचि है। हमारे पास सिर्फ एक चीज नहीं है, जो है ट्रॉफी। मगर मुझे विश्‍वास है कि जल्‍द ही बंगाल खिताब जीतेगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment