भारत में इस समय महिलाओं की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस लीग के बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की स्टार तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) पर गाज गिरी है और उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, अरुंधति को लीग के आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।
अरुंधति पर यह कार्रवाई 26 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच हुए मुकाबले के बाद हुई है। इस मुकाबले में अरुंधति ने यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी पूनम खेमनार को आउट करके आक्रमक अंदाज में जश्न मनाया था। उन्होंने अपने जश्न के दौरान कुछ इशारे किए थे, जिसके बाद ही उन पर यह कार्रवाई हुई है।
अरुंधति रेड्डी को विमेंस प्रीमियर लीग के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का दोषी पाया गया। यह अनुच्छेद खिलाड़ी की भाषा, कार्यों और इशारों से संबंधित है, जो अपमानजनक या किसी मैच के दौरान खिलाड़ी के आउट होने पर बल्लेबाज को आक्रमक प्रतिक्रिया से उकसाने को लेकर है। अरुंधति ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया जिसके बाद ही उन पर जुर्माने की कार्रवाई हुई है।
अरुंधति ने यूपी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। मैच की बात करें तो यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यह लक्ष्य 14.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने बल्ले से धमाका करते हुए 43 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। शैफाली के अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने भी 43 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 51 रन बनाए।