Aryan Bangar Reply To Haters: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर जब से अनाया बने हैं, सोशल मीडिया पोस्ट्स से फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं। संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने 11 नवंबर को एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। इस खबर के आने के बाद कई लोगों ने आर्यन का समर्थन किया, तो वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। हालांकि आर्यन ने खुद पर ट्रोलर्स को हावी होने नहीं दिया और वह अपनी लाइफ को अपने हिसाब से जी रहे हैं। आर्यन बांगर ने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपना नाम बदलकर अनाया बांगर कर लिया है।
वहीं फैंस अक्सर उनसे यह पूछते हैं कि वे उन्हें आर्यन बांगर कहें या फिर अनाया। इसी कड़ी में आर्यन ने मंगलवार शाम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर फैंस को सवाल पूछने का मौका दिया है। फैंस आर्यन बांगर से अपने मन का सवाल पूछ रहे हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
आर्यन बांगर ने अपने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
आर्यन बांगर ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके फैंस को एक बार फिर सवाल पूछने का मौका दिया है। मौका पाते ही फैंस आर्यन बांगर से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। कोई आर्यन बांगर से उनके पिता के बारे में पूछ रहा है, तो कोई उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में पूछ रहा है।
इसी कड़ी में एक फैन ने आर्यन बांगर से सवाल किया, "भाई आपने अपना जेंडर क्यों चेंज कर लिया? जब आप लड़का थे तो सेलिब्रिटी जैसे थे, अब हर कोई आपसे नफरत करता है।" फैन के इस सवाल पर आर्यन बांगर ने जवाब देते हुए लिखा, "करो ना हेट, मुझे क्या है।" गौरतलब है कि ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बाद आर्यन बांगर की फैन फॉलोइंग भी इजाफा हुई है। फैंस उन्हें पहले से ज्यादा स्टॉक करने लगे हैं। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि आर्यन बांगर अपने फैंस के सवालों का बखूबी जवाब देते हैं।