असेला गुनारत्ने की धमाकेदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा किया

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को गीलोंग में खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे असेला गुनारत्ने ने लगातार दूसरे मैच में शानदार पारी खेली और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने आश्चर्यजनक वापसी करते हुए मैच और सीरीज दोनों पर कब्जा किया। गुनारत्ने ने 46 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रन बनाये और उन्हें एक बार फिर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया को कप्तान फिंच के रूप में पहला झटका 18 के स्कोर पर लगा लेकिन उसके बाद माइकल क्लिंगर (43) ने पहले बेन डंक (32) के साथ 45 और फिर मोइसेस हेनरिक्स के साथ 50 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद 113/2 के मजबूत स्कोर से ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोइसेस हेनरिक्स ने सिर्फ 56 रनों की बढ़िया पारी खेली लेकिन शुरुआत के 4 बल्लेबाजों के बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 10 का स्कोर भी नहीं बना सका। श्रीलंका की तरफ से नुवान कुलसेकरा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा मलिंगा और विकुम संजया ने 2-2 विकेट लिए। असेला गुनारत्ने और सीकुगे प्रसन्ना ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को शुरूआती झटके देकर मैच में अच्छी पकड़ बना ली थी। पांचवें ओवर में श्रीलंका के आधे बल्लेबाज 40 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद असेला गुनारत्ने ने चमारा कपूगेदरा के साथ 52 रनों की साझेदारी की लेकिन कपूगेदरा 32 गेंदों में 32 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। सीकुगे प्रसन्ना भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। 16वें ओवर में जब प्रसन्ना आउट हुए, तब श्रीलंका को जीत के लिए 28 गेंदों में 55 रनों की जरूरत थी। असेला गुनारत्ने ने यहाँ से नुवान कुलसेकरा के साथ आठवें विकेट के लिए तेज़ 41 रन जोड़े। आखिरी 2 ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी और गुनारत्ने ने हेनरिक्स के एक ओवर 3 छक्के सहित 22 रन बना दिए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और पहले ही गेंद पर कुलासेकरा आउट हो गए। इसके बाद अगले 5 गेंदों में जीत के लिए जरुरी 14 रन श्रीलंका ने हासिल कर लिए। गुनारत्ने ने एंड्रू टाई के तीसरे गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। श्रीलंका ने इस जीत की बदौलत तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है और आखिरी मैच 22 फरवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 173 (हेनरिक्स 56, कुलसेकरा 4/31) श्रीलंका: 176/8 (गुनारत्ने 84*, एंड्रू टाई 3/37)

Edited by Staff Editor