श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों का पहला टेस्ट बुधवार को गॉल में शुरू हुआ। मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही मेजबान टीम के लिए एक बुरी खबर आई। प्रमुख खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले असेला गुनारत्ने बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बाद पूरे मैच से बाहर हो गए। दिन के पहले सत्र में शिखर धवन के बल्ले का किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप में खड़े गुनारत्ने के हाथों में चली गई। गेंद को लपकने का प्रयास करते हुए गुनारत्ने हाथों का संतुलन नहीं रख पाए और गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर लगी। खबरों के मुताबिक उनके अंगूठे में गहरा फ्रेक्चर हुआ है। गेंद लगने के बाद गुनारत्ने दर्द से कराहते हुए वहीँ गिर गए। इसके बाद श्रीलंका के फिजियो मैदान पर आए और गुनारत्ने को वापस मैदान से बाहर ले जाया गया। धवन का कैच छूटा तब वे 31 रन पर थे और बाद में उन्होंने 50 रन पूरे कर लिये। पहले मैच के पहले सत्र में ही श्रीलंका के मुख्य खिलाड़ी का इस तरह चोटिल होकर बाहर हो जाना एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। इससे पहले दिनेश चांडीमल निमोनिया की वजह से पहले ही बाहर हैं। मैच में रंगना हेराथ कप्तानी की भूमिका सम्भाल रहे हैं। मेहमान टीम की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शिखर धवन के पहले सत्र में आतिशी पारी खेलते हुए मेजबान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालांकि ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुकुंद 12 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने धवन के साथ मिलकर लंच तक स्कोर 1 विकेट पर 115 रन पहुंचा दिया। दूसरे सत्र में धवन ने अपनी तूफानी पारी जारी रखते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा कर दिया। पुजारा ने भी इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।