#2 एलिस्टर कुक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ एलिस्टेयर कुक का पिछला दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरा एक दूसरे से बिल्कुल अलग रहा है। 2010/11 के दौरे पर कुक ने 766 रन बनाकर इंग्लैंड को 3-1 से सीरीज पर कब्ज़ा जामाने में मदद की थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उस सीरीज में मैन ऑफ दी सीरीज से भी नवाज़ा गया था।
हालांकि 2013 के एशेज सीरीज के दौरान मिचेल जॉनसन की कहर बरपाती गेंदों के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया और वो ज्यादातर मौकों पर कुक पर भी हावी दिखे। कुक के लिए वह सीरीज काफी निराशाजनक थी, जहां उन्होंने 24.6 की औसत से मात्र 246 रन बनाए। उस समय कुक टीम के कप्तान भी थे और उनकी टीम का 0-5 से सूपड़ा साफ हो गया था।
कप्तानी के बोझ से मुक्त होने के बाद अब कुक फिर से बल्लेबाज़ी फॉर्म में आने को व्याकुल होंगे। उनके सलामी जोड़ीदार मार्क स्टोनमैन को अभी ज्यादा अनुभव नहीं है, ऐसे में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी अनुभवी कुक के कंधो पर होगी।