#1 जो रुट
जो रुट पहली बार एशेज सीरीज में कप्तानी करेंगे। ऐसे में उनपर काफी दबाव भी होगा लेकिन उनकी तरह का प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसी तरह के दबाव में निखरकर सामने आता है। पिछली एशेज सीरीज में उन्होंने 57.60 की औसत से 460 रन बनाये थे जिसमें 2 शतक भी शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया था।
2013/14 की सीरीज के मुकाबले रुट अब काफी परिपक्व बल्लेबाज़ बन गए हैं और टेस्ट मैचों में लगातार रन बना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी रन बनने की उम्मीद है, ऐसे में यॉर्कशायर का यह बल्लेबाज भी रन बनाने के मामले में पीछे रहना नहीं चाहेगा। इंग्लैंड का पूरा मध्यक्रम इन्हीं के बल्लेबाजी के इर्द गिर्द घूमेगा। इसके अलावा उनके द्वारा कप्तानी में लिए गए फैसले भी यह निर्धारित करेंगे कि इंग्लैंड की टीम यह प्रतिष्ठित सीरीज जीत कर एशेज़ पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखती है या नहीं।
इन पांच खिलाड़ियों के अलावा इस टीम को अगर कोई और जीत का मंत्र दे सकता है तो वह हैं तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल किए हैं।