केविन पीटरसन ने एलिस्टेयर कुक के प्रदर्शन पर उठाए सवाल

Rahul

इंग्लैंड के पूर्व ख़िलाड़ी केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाफ 10 विकटों से मिली हार के बाद टीम के सलामी दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक के प्रदर्शन पर सवाल उठाए और कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी तकनीक में असफल होते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक अनुभवी ख़िलाड़ी होने के नाते वह टीम को प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही मैदान पर उनकी बॉडी लैंग्वेज भी पहले जैसी दिखाई नहीं दे रही है। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद पीटरसन ने कुक के प्रदर्शन को लेकर कहा कि जिस तरह से वह ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में आउट हुए थे, वह उनके और टीम के लिए चिंताजनक बात है। वह दिन-प्रतिदिन अपनी तकनीक को लेकर उलझते जा रहे हैं और साथ ही दूसरी पारी में भी उनका आउट होना मेरे लिए आश्चर्यजनक रहा। जब वह आउट होकर जाते हैं और मैदान पर फील्डिंग करने उतरते हैं, तो उनकी शारीरिक भाषा पहले जैसी नहीं रहती। वह बहुत रिलैक्स नजर आते हैं जबकि वह लगभग 150 टेस्ट खेल चुके हैं और एक अनुभवी ख़िलाड़ी होने के नाते मैदान पर उन्हें टीम की रणनीति कप्तान के साथ मिलकर बनानी चाहिए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में 7 रन बनाए, जिसको लेकर पीटरसन ने कुक के प्रदर्शन और तकनीक को लेकर सवाल उठाए लेकिन उनका कहना है कि इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन इस टेस्ट में औसतन रहा। युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। सीरीज के आगामी मैचों में सभी युवा बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने योग्य रहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत के साथ एशेज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 2 दिसंबर से खेला जायेगा।