डेविड वॉर्नर ने भावुक होते हुए फिल ह्यूज को दी मैदान पर श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के स्वर्गीय ख़िलाड़ी फिल ह्यूज को बल्लेबाजी करते समय श्रद्धांजलि दी। वॉर्नर ने यह भाव अपनी पारी के दौरान व्यक्त किये, जब वह 60 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद को कवर और मिड ऑफ़ के बीच खेलते हुए 3 रन दौड़ कर लिए और अपने निजी स्कोर को 63 रन पर पहुँचाया। 63 रन पर नाबाद होने पर वॉर्नर ने आकाश की तरफ देखते हुए फिल ह्यूज को याद किया और उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। फिल ह्यूज के लिए मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर ने अपने हाथ पर काला रिबन भी बंधा, जिसपर PH लिखा हुआ था। डेविड वॉर्नर ने 63 रनों पर पहुँचने के साथ फिल ह्यूज को इसलिए याद किया क्योंकि जब फिल ह्यूज 3 साल पहले क्रिकेट फील्ड पर 63 रनों पर नाबाद खेल रहे थे, तो उनकी गर्दन पर एक बाउंसर गेंद लगने से दुःखद घटना हुई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद विश्व क्रिकेट में शोक देखने को मिला। वॉर्नर ने अपने निजी स्कोर 63 पर आने के बाद फिल ह्यूज के प्रति अपने भाव प्रकट किये, जिसके लिए मैदान पर बैठे सभी दर्शकों ने उनका अभिनन्दन किया।

Ad

दरअसल साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया में चल रही शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान सीन एबोट की एक बाउंसर गेंद फिल ह्यूज की गर्दन पर लगी, जिसके कारण वह मैदान पर तुरंत गिर गए और फिल को हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ बाद में उनकी मृत्यु हो गई थी। उस मैच के दौरान डेविड वॉर्नर विपक्षी टीम की तरफ से खेल रहे थे। इस घटना के बाद उनकी पूरा विश्व क्रिकेट सदमे में आ गया था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रोफ्ट ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 10 विकेट से विजयी बनाया। वॉर्नर ने 87 रन और बैनक्रोफ्ट ने 82 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड द्वारा मिले 173 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल करते हुए एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 2 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications