एशेज 2017/18: 5 खिलाड़ी जो अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर सकते हैं

2017 का एशेज जल्द ही शुरू होने वाला है, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक मुकाबले पर है। क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट का इंतजार बेहद ही बेसब्री से करते हैं। जिसमें दोनों टीमों की कमियों और ताकतों पर खूब चर्चा हो रही है। इस बार अगर हम दोनों टीमों पर गौर फरमाएं तो एशेज सीरीज में भाग लेने वाली ये दोनों टीमें अबतक की सबसे कमजोर टीमें हैं। अगर बात इंग्लैंड की करें तो स्टीवन फिन और जेक बॉल के चोटिल होने से वह थोड़ी कमजोर है। इसके अलावा बेन स्टोक्स के खेलने पर भी संदेह है। क्योंकि उनके ऊपर असाल्ट का चार्ज लगा हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में इस बार कई हैरान करने वाले चेहरों को शामिल किया है। ऐसे में हम इस लेख में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर सकते हैं: मार्क स्टोनमैन इंग्लैंड टीम में स्टोनमैन बिलकुल ही नये नवेले बल्लेबाज़ हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ वार्मअप मैच में मार्क ने शानदार अर्धशतक लगाया। इसके अलावा आखिरी मैच में उन्होंने 111 रन बनाकर चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया है। इसी वर्ष विंडीज के खिलाफ स्टोनमैन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है। वह एलिस्टर कुक के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत देकर टीम को मजबूती दे सकते हैं। इसके अलावा नई गेंद के सामने उनके खेल का महत्व भी बढ़ेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो ये उनके करियर को नई ऊंचाई मिल सकती है। टिम पेन ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जो टीम चुनी है उसमें टिम पेन ने साल 2010 बाद टीम में वापसी की है। पेन टीम में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे, साथ ही इस 32 वर्षीय खिलाड़ी पर निचले क्रम में टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती देनी होगी। क्योंकि उन्हें पीटर नेविल और मैथ्यू वेड की जगह चुना गया है। शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हुए पेन ने शानदार खेल दिखाया है। साथ ही ये सीरीज टिम पेन के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में खुद की जगह पक्की करने का सबसे बड़ा मौका है। कैमरून बैनक्राफ्ट कैमरून बैनक्राफ्ट ने शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाज़ी की है। कैमरून के रनों का अम्बार लगाने की वजह से सलामी बल्लेबाज़ मैट रैन्शा को टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में बैनक्राफ्ट को गाबा में होने वाले टेस्ट मैच में पदार्पण कर सकते हैं। वह डेविड वार्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ होंगे। टिम पेन बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किये गये हैं, जिसकी वजह से बैनक्राफ्ट टीम में बतौर बल्लेबाज़ खेलेंगे। हालांकि में उन्होंने हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 11वां शतक लगाया है। जिसमें उन्होंने 228 रन की एक सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इसलिए उनके पास टेस्ट मैचों में यादगार डेब्यू करने का मौका है। क्रेग ओवरटन क्रेग ओवरटन भी गाबा में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने की लाइन में खड़े हैं। उन्हें ये मौका इसलिए भी मिल सकता है क्योंकि स्टीवन फिन और जेक बॉल चोटिल हैं। वार्मअप मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ इंग्लैंड को 192 रन से जीत दिलाने उनका अहम योगदान भी रहा है। क्रेग ने इस मैच में 4 विकेट लिए थे। ऐसे में इस तेज गेंदबाज़ से इंग्लैंड के गेंदबाज़ी आक्रमण को बल मिलेगा। साथ ही क्रेग जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड का अच्छा साथ दे सकते हैं। 6 फीट 5 इंच की लम्बी कद काठी वाले ओवरटन ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी विकेट पर कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। जेम्स विंस जेम्स विंस ने बीते साल क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में डेब्यू किया था। लेकिन उनका औसत 19.37 कुछ ख़ास नहीं रहा है। ऐसे में अब उनको एशेज सीरीज में मौका मिला है, तो वह इसको भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पहले दो वार्म अप मैच में विंस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। विंस अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। जेम्स तकनीकी तौर पर बेहद मजबूत बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में उन्हें अपनी क्षमता का सदुपयोग करते हुए टीम में अपनी स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। लेखक-कार्तिक रामलिंगम, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications