ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जो टीम चुनी है उसमें टिम पेन ने साल 2010 बाद टीम में वापसी की है। पेन टीम में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे, साथ ही इस 32 वर्षीय खिलाड़ी पर निचले क्रम में टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती देनी होगी। क्योंकि उन्हें पीटर नेविल और मैथ्यू वेड की जगह चुना गया है। शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हुए पेन ने शानदार खेल दिखाया है। साथ ही ये सीरीज टिम पेन के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में खुद की जगह पक्की करने का सबसे बड़ा मौका है।
Edited by Staff Editor