जेम्स विंस ने बीते साल क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में डेब्यू किया था। लेकिन उनका औसत 19.37 कुछ ख़ास नहीं रहा है। ऐसे में अब उनको एशेज सीरीज में मौका मिला है, तो वह इसको भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पहले दो वार्म अप मैच में विंस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। विंस अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। जेम्स तकनीकी तौर पर बेहद मजबूत बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में उन्हें अपनी क्षमता का सदुपयोग करते हुए टीम में अपनी स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। लेखक-कार्तिक रामलिंगम, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor