डेविड मलान ने इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान

Australia v England - 2nd Test: Day 3
Australia v England - 2nd Test: Day 3

एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम खराब स्थिति में नजर आई। मेहमान टीम अपनी पहली पारी में महज 236 रनों पर आउट हो गई और मेजबान टीम को इससे बड़ी बढ़त हासिल हुई। इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान ने अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को फ्लॉप करार दिया है।

मलान ने कहा कि रूट और मुझे बड़ा शतक बनाने की तरफ जाना चाहिए था। बड़े शतकों से टेस्ट मैच जीते जाते हैं। मैंने और रूट ने यह नहीं किया। दोनों समय हम बल्लेबाजी यूनिट के रूम में पीछे रह गए। 80 रन का स्कोर हासिल कर आसानी से आउट हो जाना निराशाजनक है।

Australia v England - 2nd Test: Day 3
Australia v England - 2nd Test: Day 3

गौरतलब है कि रूट और मलान ही दो बल्लेबाज रहे जिन्होंने इंग्लैंड की पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर बेहतरीन साझेदारी भी की। हालांकि इन दोनों के बीच साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड की पारी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। मलान ने 80 और रूट ने 62 रन की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों की तरफ से टीम को कोई सहयोग नहीं मिला। इससे इंग्लिश टीम कम स्कोर पर सिमट गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास फॉलोऑन देने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कंगारुओं ने दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। स्टार्क ने 4 और लायन ने 3 विकेट हासिल किये। दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर का विकेट गंवाया। वह 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 45 रन बनाए। उनके पास अब कुल 282 रनों की बढ़त हो गई है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए अगले दो दिनों में बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now