इंग्लैंड ने कोचिंग स्टाफ की मदद के लिए पूर्व खिलाड़ी को बुलाया

एडम हॉलिओक टीम के साथ सिडनी में शामिल होंगे
एडम हॉलिओक टीम के साथ सिडनी में शामिल होंगे

सिडनी में एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट मैच में टीम का समर्थन करने के लिए इंग्लैंड ने अपने पूर्व एकदिवसीय कप्तान एडम हॉलिओक को बुलाया है। सिडनी टेस्ट के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे ग्राहम थॉर्प को सपोर्ट करने के लिए एडम हॉलिओक को बुलाया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया में ही गोल्डकॉस्ट में रहते हैं।

सहायक कोच थॉर्प को मुख्य भूमिका में रखा गया है क्योंकि परिवार के एक सदस्य के कोविड -19 का पॉजिटिव परीक्षण आने के बाद क्रिस सिल्वरवुड को आइसोलेट करना पड़ा है। गेंदबाजी कोच जॉन लुईस और स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल भी आइसोलेट हैं।

इस बारे में एडम हॉलिओक का कहना है कि लड़कों की मदद करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है। यह एक कठिन दौरा रहा है लेकिन अगर मैं किसी भी तरह से मदद कर सकता हूं तो मैं यही करूंगा। मैंने कोविड के अनुसार चीजों को थोड़ा सुरक्षित बनाने के लिए काम किया है लेकिन सिडनी पहुंचने पर मुझे अभी भी कुछ प्रोटोकॉल से गुजरना होगा।

मेलबर्न में पैदा हुए हॉलिओक ने क्वींसलैंड क्रिकेट को कोचिंग दी है। 50 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने अपने कोचिंग करियर के दौरान मार्नस लैबुशेन और उस्मान ख्वाजा के साथ काम किया है। अपने करियर में हॉलिहोक ने चार टेस्ट मैच और 35 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम का एशेज में इस साल प्रदर्शन खराब रहा है। तीन मैचों में उनको लगातार पराजय का सामना करना पड़ा है। इंग्लिश टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी। ब्रिस्बेन के बाद उनको एडिलेड और मेलबर्न में पराजय का सामना करना पड़ा है। अगला मैच 5 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। देखना होगा कि इस बार इंग्लैंड की टीम किस प्लेइंग इलेवन और रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications