मोइन अली ने जो रूट की कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

मोइन अली ने साफ़ तौर पर रूट का समर्थन किया
मोइन अली ने साफ़ तौर पर रूट का समर्थन किया

इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोइन अली ने जो रूट को एलिस्टेयर कुक से बेहतर कप्तान बताया है। मौजूदा एशेज सीरीज को लेकर मोइन अली और कुक के बीच बातचीत चल रही थी। तमाम आलोचना के बाद भी रूट को मोइन अली का समर्थन मिला और उन्होंने एलिस्टेयर कुक के सामने रूट को सपोर्ट किया।

अली ने कहा कि रूट का अपने खिलाड़ियों के साथ भावनात्मक लगाव है। वह खिलाड़ियों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। इसके बाद कुक ने अली से पूछा कि क्या आप मेरी कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं। इस पर मोइन अली ने कहा कि हां थोड़ा सा। इसके बाद अपनी बात पूरी करते हुए अली ने कहा कि दोनों कप्तान अलग हैं। मैंने कुक की कप्तानी में बल्ले से अच्छा किया, वहीँ रूट की कप्तानी में गेंदबाजी अच्छी रही।

इसके बाद कुक ने कहा कि आप मेरी आलोचना कर सकते हो लेकिन मैंने टीम से आपको कभी बाहर नहीं किया। रूट ने कितनी बार किया है। इसके बाद अली ने कहा कि यह सच है लेकिन मेरे करियर के पहले साल में आपने भी मुझे नम्बर 1 से 9 तक बल्लेबाजी कराई थी।

Australia v England - 4th Test: Day 1
Australia v England - 4th Test: Day 1

उल्लेखनीय है कि कुक और अली दोनों एक कार्यक्रम में थे और टीवी पर उनकी यह बातचीत जारी थी। मोइन अली ने अपने कप्तान जो रूट का पूरी तरह से समर्थन करने के अलावा कुक को भी नाराज नहीं होने दिया। उन्होंने मामले को अच्छी तरह संभाल लिया।

एशेज सीरीज के तीन मैचों में हार के बाद जो रूट की कप्तानी पर खासे सवाल खड़े हो रहे हैं। हालंकि कई लोग उनके समर्थन में भी आए हैं लेकिन एशेज में प्लेइंग इलेवन चयन पर भी बातें उठी है। चौथा टेस्ट मैच सिडनी में चल रहा है जिसका पहला दिन बारिश के कारण काफी हद तक प्रभावित रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।

Quick Links