"इंग्लैंड की टीम को हर मैच WTC फ़ाइनल की तरह लेकर खेलना चाहिए," पूर्व कप्तान का बयान

Australia v England - 3rd Test: Day 2
Australia v England - 3rd Test: Day 2

एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है। नासिर हुसैन का कहना है कि इंग्लैंड की टीम को हर मैच में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तरह अप्रोच करने की जरूरत है। नासिर हुसैन ने डेली मेल के कॉलम में इन बातों का जिक्र किया है।

हुसैन ने लिखा कि इंग्लैंड को कोरोना के समय में अपने खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक रूप से देखभाल करनी पड़ी है। उनके अच्छे इरादों और लम्बे समय की योजना के लिए अपनाई गई रोटेशन प्रणाली की वजह से उनको टेस्ट मैच गंवाने पड़े हैं।

आगे उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रीसेट में उन्हें किसी भी टेस्ट से पहले पिच को देखना और उस गेम के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना है, जैसे कि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हो। उन्हें उठकर अब इस तरह से खेलना चाहिए जैसे स्कोर 2-2 की बराबरी पर है और उनको जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना है।

England Ashes Squad Training Session
England Ashes Squad Training Session

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मैचों में बेहतरीन खेल दिखाने में नाकाम रही है। इंग्लिश टीम को सभी तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से पराजित कर दिया है। ऐसे में उनके लिए बाकी बचे दो मुकाबले भी मुश्किल हो सकते हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम हर विभाग में धाकड़ खेल का प्रदर्शन कर रही है। देखना होगा कि आने वाले दो मैचों में इंग्लैंड की टीम किस रणनीति के तहत मैदान पर उतरती है।

इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी अहम समस्या रही है। अब तक जो रूट और डेविड मलान के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में सफल नहीं रहा है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाजों ने टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है और बाद में गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया है।

Quick Links

Edited by निरंजन