"मुझे नहीं लगता कि मैं अगले टेस्ट में खेलूँगा," शतक के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान

Australia v England - 4th Test: Day 4
Australia v England - 4th Test: Day 4

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) में चल रहे चौथे टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दो शतक के साथ वापसी करने के बावजूद उन्हें 5वें एशेज टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसा उन्होंने शायद इसलिए कहा है क्योंकि ट्रेविस हेड भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह वापस आएँगे तो ख्वाज़ा को बाहर होना पड़ सकता है।

ख्वाज़ा ने कहा कि इस समय मैं अगले टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा हूँ। जो भी होगा, मैं हमेशा उसके लिए तैयार हूँ। किसे पता है कि अगले टेस्ट से पहले क्या हो जाए, इसलिए आपको हमेशा तैयार रहना होता है। ख्वाज़ा ने कहा कि एक बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में चयन होने के बाद आपको बने रहने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए। मैं टीम में आया, बाहर हुआ और फिर आया। चयनकर्ताओं की खिलाड़ियों के साथ बातचीत और प्रोसेस का मुझे वास्तव में मज़ा आया है।

Australia v England - 4th Test: Day 4
Australia v England - 4th Test: Day 4

गौरतलब है कि उस्मान ख्वाज़ा को एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में खिलाया गया है। इसके बाद उन्होंने पहली पारी में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 137 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में भी वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने में सफल रहे और शतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड की टीम ने 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 30 रन बनाए हैं। अब अंतिम दिन का खेल बचा है और इसमें भी बारिश के आसार हैं। ऐसे में मुकाबला ड्रॉ होने की संभावना जताई जा सकती है। ऐसा होने पर इंग्लैंड की टीम के लिए झटका होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में शुरुआती तीन मैचों में जीत दर्ज कर पहले ही विजय हासिल करने में सफल रही है। अब इस मैच के बाद एक टेस्ट और है।

Quick Links

Edited by निरंजन