ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड में खेले गए एशेज सीरीज में मेजबानों को हराकर एकतरफा जीत हासिल की और ट्रॉफी पर कब्ज़ा बरक़रार रखा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की, वहीं एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा। महिला एशेज में सभी फॉर्मेट मिलाकर विजेता का फैसला होता है और टेस्ट मैच में जीत पर चार अंक एवं सीमित ओवर के मैच में जीत पर टीम को दो अंक मिलते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 मिलाकर 5 मैच जीते और उन्हें इससे 10 अंक हासिल हुए। इसके अलावा टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर भी उन्हें दो अंक मिले और उन्होंने 12 अंकों के साथ एशेज पर कब्ज़ा किया। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक टी20 मैच जीत सकी और उन्हें कुल मिलाकर सिर्फ चार अंक ही मिले।
सबसे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई और ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैच में मेजबानों को कोई मौका नहीं दिया। 2 जुलाई को खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट, 4 जुलाई को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चार विकेट और 7 जुलाई को आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 194 रनों से बुरी तरह हराया। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली ने सबसे ज्यादा 143 रन बनाये, वहीं एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।
इसके बाद 18 से 21 जुलाई तक खेला गया एशेज टेस्ट ड्रॉ रहा और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पेरी (116 एवं 76*) ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
26 जुलाई को पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 93 रन और 28 जुलाई को दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इंग्लैंड ने 31 जुलाई को आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया और या पूरे सीरीज में उनकी एकमात्र जीत रही।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने सीरीज में सबसे ज्यादा 178 रन बनाये और पहले टी20 में उन्होंने 133 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं