पैट कमिंस की कप्तानी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान

Australia v England - 1st Test: Day 4
Australia v England - 1st Test: Day 4

एशेज सीरीज (Ashes Series) में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ब्रिस्बेन टेस्ट में पहली बार कप्तानी करते हुए जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद कमिंस की कप्तानी की तारीफ भी हो रही है। इस बीच माइकल हसी ने भी उनकी तारीफ की है। पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की है।

हसी ने क्रिकबज लाइव में कहा कि पैट कमिंस के लिए काफी कुछ ठीक रहा। यह उनके टेस्ट कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत थी। लेकिन कप्तान के रूप में, आप चतुराई से सही बागडोर खींच सकते हैं, लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने की आवश्यकता है। मुझे लगा कि कमिंस को उनकी टीम ने शानदार समर्थन दिया। ऐसा लगता है कि इस समय टीम में वास्तविक स्पष्टता है। हर खिलाड़ी को ठीक-ठीक पता होता है कि टीम में उसकी क्या भूमिका है।

पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि साथ ही टीम के चारों ओर एक सुकून और शांति का अनुभव होता है। कमिंस व्यावहारिक और नियंत्रण में लगते हैं, तब भी जब चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन 147 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को ऑल आउट कर दिया। पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वापस बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया। डेविड वॉर्नर ने बतौर ओपनर खेलते हुए 94 रन की पारी खेली। मार्नस लैबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली। ट्रेविस हेड ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया और 152 रन बनाए।

पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत का रास्ता तैयार कर लिया था। हालांकि दूसरी पारी में डेविड मलान और जो रूट ने अर्धशतक जड़े लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। इंग्लिश टीम 297 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 20 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now