IPL 2018: आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन बने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच होंगे। टीम के मुख्य कोच डेनियल विट्टोरी ही होंगे लेकिन गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा भी कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि कर दी है। हाल ही में आशीष नेहरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है और भारतीय टी20 टीम के वो अहम तेज गेंदबाज थे। यही वजह है कि आरसीबी ने उन्हे अपनी टीम से जोड़ा है। वहीं दूसरी तरफ गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम 2011 का विश्व कप जीत चुकी है और उन्हें कोचिंग का काफी अनुभव भी है।इससे पहले कर्स्टन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कोचिंग कर चुके हैं। हालांकि दिल्ली ने उनके साथ बीच में ही करार खत्म कर लिया। इस वक्त वो बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की कोचिंग कर रहे हैं। उनका साथ आशीष नेहरा भी देंगे। यहां पर दिलचस्प बात ये है कि गैरी कर्स्टन जब भारतीय टीम के कोच थे तो नेहरा टीम का हिस्सा थे। इस तरह से कर्स्टन आशीष नेहरा की भी कोचिंग कर चुके हैं और अब दोनों मिलकर एक साथ आरसीबी को कोच करेंगे। गौरतलब है आईपीएल का 11वां सीजन अप्रैल-मई में खेला जाएगा जिसके लिए नीलामी जनवरी के आखिरी हफ्ते में होगी।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी कोचिंग टीम इस प्रकार है: हेड कोच: डेनियल विट्टोरी, मेंटर और बैटिंग कोच: गैरी कर्स्टन, मेंटर और बॉलिंग कोच: आशीष नेहरा, बॉलिंग टैलेंट डेवलपमेंट और एनालिटकल कोच: एंड्र्यू मैक्डोनल्ड, बैटिंग टैलेंट डेवलपमेंट एनालिटकल और फील्डिंग कोच: ट्रेंट वुडहिल।