दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की नजरें हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर भारतीय टीम में वापसी पर टिकी हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते दिख सकते हैं। भारतीय टीम में इस वर्ष नेहरा की वापसी जोरदार रही थी, लेकिन हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बीच में ही छोड़ दिया था। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइज़ी के लिए 8 मुकाबले खेले और 9 विकेट लिए। इसके बाद वह लगातार बाहर रहे। सनराईजर्स हैदराबाद ने पहली बार आईपीएल का ख़िताब जीता था। तारक सिन्हा के मार्गदर्शन में अपनी चोट से उबर रहे आशीष नेहरा इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। नेहरा ने आखिरी बार भारत की तरफ से 2016 वर्ल्ड टी20 का सेमीफाइनल मैच खेला था, जिसमें वेस्टइंडीज के हाथों भारतीय टीम को शिकस्त झेलना पड़ी थी। नेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज से पहले दो अभ्यास मैच खेलना है। वन-डे सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी। श्रीलंका के खिलाफ 1999 में डेब्यू करने वाले नेहरा अपने टेस्ट करियर में 16 टेस्ट और खेल सके। हालांकि 2001 से 2011 के बीच उन्होंने 120 वन-डे खेले। भारतीय टीम के लिए खेले आखिरी वन-डे में नेहरा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए थे, जिसके बाद उनके हाथ में चोट लग गई थी और वह श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल से बाहर हो गए थे। भारत ने 2011 विश्व कप जीता था। इसके अलावा नेहरा ने 23 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में हिस्सा लिया और 31 विकेट चटकाए। भारत और इंग्लैंड के बीच वन-डे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम फ़िलहाल 25 दिनों के ब्रेक पर है। हाल ही उसे भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-4 की शिकस्त झेलना पड़ी थी। पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जो राजकोट में खेला गया, ड्रॉ रहा। मगर इसके बाद बाद भारत ने इंग्लैंड को लगातार चार टेस्ट में शिकस्त दी।