युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में भी चुना गया है। इसको लेकर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स को रिंकू सिंह के अंदर कुछ ना कुछ दिखा होगा और तभी उन्हें वनडे टीम में सेलेक्ट किया गया है।
रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और अब उन्हें वनडे टीम में भी सेलेक्ट कर लिया गया है। रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान रिंकू सिंह की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सबको ये समझने की जरूरत है कि आप रिंकू सिंह को टी20 में उनकी बल्लेबाजी की वजह से जानते हैं। लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि रणजी ट्रॉफी में उनका औसत 50 के करीब का है। उन्हें वनडे टीम में भी चुना गया है तो सेलेक्टर्स ने उनके अंदर कुछ ना कुछ देखा ही होगा।
रिंकू सिंह ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिलता है तो फिर वो इम्पैक्ट डालने के लिए तैयार हैं। रिंकू के मुताबिक वर्ल्ड कप में खेलना उनके लिए काफी बड़ी बात होगी और इसके लिए वो जमकर मेहनत कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आशीष नेहरा ने इससे पहले कहा था कि रिंकू सिंह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। ना केवल बल्लेबाजी, बल्कि फील्डिंग के दौरान भी वो खुद को जिस तरह से झोंक देते हैं, उससे पता चलता है कि वो काफी जबरदस्त इंसान हैं।