भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था लेकिन एक बार फिर से वह क्रिकेट के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार उनका किरदार कमेन्ट्री बॉक्स में एक कमेंटेटर के रूप में होगा। आगामी भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में आशीष नेहरा हम सभी को कमेन्ट्री बॉक्स में नजर आयेंगे। इस खबर की जानकारी सीरीज के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी।
Roll back the years as @virendersehwag & Nehra pair up in the comm box! Join us on #NerolacCricketLive tomorrow at 8.30AM on Star Sports! pic.twitter.com/bTvpyuiHS5
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 15, 2017
आशीष नेहरा ने अपने आखिरी मैच के दौरान वीरेंदर सहवाग द्वारा पूछे गए भविष्य के प्लान को लेकर भी कमेन्ट्री की चर्चा की थी और साथ ही क्रिकेट से जुड़े रहने की बात को भी सबसे ऊपर रखा था। इन सभी विचारों को अब भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान अमल में लाने की कोशिश पूरी हो चुकी है। स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट जारी करते हुए लिखा “आशीष नेहरा ने अब पक्का कर लिया है कि उन्हें किस दिशा में क्रिकेट के साथ बना रहना है और वह भारत-श्रीलंका सीरीज में पहले टेस्ट मैच के दौरान प्री-मैच शो में नजर आयेंगे।”
Looks like Nehra has finally decided which direction he’s headed in! Catch him commentate on #NerolacCricketLive tomorrow on Star Sports. pic.twitter.com/3F9pmwaNAU — Star Sports (@StarSportsIndia) November 15, 2017
आशीष नेहरा के करीबी दोस्त और भारतीय टीम के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी ट्वीट करते करते हुए कहा कि नेहरा जी का कमेन्ट्री में स्वागत जोरों शोरों से होना चाहिए और अपने तरीके से आप लोग भी नेहरा जी का स्वागत जरुर करें। 1 नवंबर को अपने घरेलू दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान में आशीष नेहरा ने अपना आखिरी विदाई मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच को भारतीय टीम ने जीत कर उन्हें जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा किया था।
Nehra ji ka commentary welcome zoron shoron se hona chahiye. Apne style me aap log bhi Nehra ji ko welcome zaroor karein https://t.co/dh9nPCPUQt
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 15, 2017
18 साल से ज्यादा क्रिकेट खेलने के बाद आशीष नेहरा एक बार फिर क्रिकेट के साथ जुड़ जायेंगे लेकिन इस बार वह क्रिकेट खेलते हुए नहीं बल्कि क्रिकेट पर चर्चा करते हुए नजर आयेंगे।