IPL 2023 : आशीष नेहरा के साथ स्कूटी पर बैठकर मैदान की सैर करते नजर आये राशिद खान और मोहित शर्मा, देखें वीडियो 

Snapshots: Jio Cinema Instagram
Snapshots: Jio Cinema Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) आईपीएल (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के हेड कोच हैं और उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। रविवार को गुजरात टाइटंस आईपीएल इतिहास में लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगी। गुजरात टीम का पूरा स्क्वाड चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध (GT vs CSK) होने वाले इस महामुकाबले की तैयारियों में व्यस्त है। इस बीच नेहरा मस्ती के मूड में नजर आये और उन्हें टीम के दो खिलाड़ियों संग स्कूटी पर मैदान की सैर करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, शनिवार को जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये आशीष नेहरा का एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लाल रंग की स्कूटी पर मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और राशिद खान (Rashid Khan) को बिठाकर मैदान की सैर करवाते हुए दिखाई दिए। संयोग से राशिद (27 विकेट) और मोहित (24 विकेट) दोनों गेंदबाज सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी (28 विकेट) पहले पायदान पर काबिज हैं।

Ad

गौरतलब है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने GT को फाइनल में पहुंचाने में सबसे अहम योगदान निभाया है। गिल ने 16 मैच में तीन शतकों की मदद से 851 रन बनाये हैं।

आशीष नेहरा टीम के मास्टरमाइंड हैं- सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के अनुसार आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस की टीम के असली मास्टरमाइंड हैं और उन्होंने नेहरा को क्रिकेट के सबसे तेज दिमागों में से एक बताया। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

मैं आशीष नेहरा को मिस नहीं करूँगा। जब वह कमेंरी बॉक्स या फिर चेंजिंग रूम में होते हैं तो आप हंसे बिना नहीं रह सकते। नेहरा जीवन को बहुत आसान बना देते हैं और उनके पास बहुत तेज क्रिकेट दिमाग है। नेहरा अक्सर बाउंड्री लाइन के आसपास खड़े होकर खिलाड़ियों को इनपुट देते रहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications