भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि वो 2019 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं और साथ ही कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी उसी नांव पर विराजमान हैं। पिछले 15 महीनों से भारतीय टी20 टीम का लगातार हिस्सा रहे नेहरा ने कहा कि उनकी और धोनी की भूमिका टीम में शांति बनाए रखनी है और पूर्व विश्व विजेता कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिटनेस गजब की है। नेहरा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'एमएस धोनी की क्रिकेट फिटनेस शानदार हैं। मैं और एमएस धोनी दो अलग उम्र के सदस्य हैं। हमारी भूमिका अपने अनुभव के दम पर टीम में शांति बनाए रखने की है। 2019 विश्व कप बहुत दूर है और अपनी उम्र को देखते हुए यह योजना नहीं बना सकता कि इसमें खेल सकूंगा या नहीं। महेंद्र सिंह धोनी मुझसे दो वर्ष युवा हैं, लेकिन वह इस टूर्नामेंट के बारे में नहीं सोच सकते।' नेहरा ने हाल ही में कहा था कि अगर मौका मिले तो वह भारतीय वन-डे टीम भूमिका निभाना चाहते हैं और उन्होंने इस वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद भी जताई। नेहरा ने कहा कि वह युवा गेंदबाजों के साथ अपने अनुभव बांटना चाहते हैं। जहां टी20 क्रिकेट में नेहरा ने अपनी फिटनेस और ट्रिक्स का शानदार इस्तेमाल किया वहीं अब उनके लिए यह महत्वपूर्ण हैं कि अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी करके विरोधी टीम को पूरी तरह दबाव में पहुंचाए। नेहरा को चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा बनना है और इसके लिए जरुरी है कि वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करे। युवा गेंदबाजों की शानदार पौध देखते हुए 37 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अपनी फिटनेस अच्छे से साबित करना होगी। नेहरा उन चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 1990 के समय में डेब्यू किया, लेकिन करियर में अधिकांश चोटों से जूझते रहे। दिल्ली के क्रिकेटर ने 18 वर्ष तक अपना करियर बढ़ाया जहां उन्होंने विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती।