पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने उस भारतीय गेंदबाज का नाम बताया है जिसने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया। भारत को भले ही पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन आशीष नेहरा एक गेंदबाज से काफी प्रभावित हैं और वो गेंदबाज हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)।
आशीष नेहरा से एक गेंदबाज के बारे में बताने के लिए कहा गया जिसने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वरुण चक्रवर्ती ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान नेहरा ने कहा,
हां पाकिस्तान ने भले ही 10 विकेटों से मुकाबला जीता लेकिन मैं एक गेंदबाज का चयन करूंगा और ये आईपीएल का प्रभाव है। वरुण चक्रवर्ती ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है लेकिन जिस तरह से उन्होंने शुरूआत की वो काफी शानदार है। उनकी जिन गेदों पर छक्के लगे उसमें बल्लेबाज की काबिलियत का कमाल था। जिस तरह से आईपीएल और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी की थी उसको ही वो आगे ले जा रहे हैं।
वरुण चक्रवर्ती के ऊपर पाकिस्तान के मैच का दबाव नहीं दिखा - आशीष नेहरा
वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 33 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। हालांकि शुरूआत में उन्होंने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,
जब आप पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेलते हैं तो उसकी वजह से दबाव में आ सकते हैं लेकिन वरुण चक्रवर्ती के साथ ऐसा नहीं हुआ। बाकी सभी गेंदबाजों के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव था। इसलिए मैं कहूंगा कि वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए सबसे बड़े प्लस प्वॉइंट रहे। अगर काफी ज्यादा ओस गिरती है तो फिर वो इंडिया के एक्स फैक्टर हो सकते हैं।