विदाई मैच में आशीष नेहरा को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की गारंटी नहीं: एमएसके प्रसाद

भारतीय टीम के चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा है कि विदाई मैच में आशीष नेहरा को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा या नहीं वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती है कि नेहरा को टीम में शामिल ही किया जाएगा। गौरतलब है आशीष नेहरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में टी20 मैच उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। जैसा कि उम्मीद थी नेहरा को सिर्फ सीरीज के पहले टी20 मैच के लिए चुना गया और एमएसके प्रसाद ने दिल्ली टी20 में नेहरा को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने पर ये बात कही। उन्होंने कहा कि ' आशीष नेहरा खेलेंगे या नहीं ये पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट का फैसला है। हम अपनी तरफ से कुछ नहीं कह सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ये फैसला करेगा कि किस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में रखना है या नहीं'। गौरतलब है इससे पहले सुनील गावस्कर ने आशीष नेहरा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में टीम में चुने जाने पर चयनकर्ताओं की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि चयनकर्ताओं को भावनाओं में बहकर नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए। दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान आशीष नेहरा का घरेलू मैदान है। शायद उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई लेना सही समझा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2 टी20 मैच में उनको अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। नेहरा ने ये कहते हुए संन्यास का ऐलान किया था कि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी अच्छी गेंदबाजी कर रही है और नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उनका संन्यास लेना सही है। आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मैच 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।

App download animated image Get the free App now