पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि मौजूदा टीम में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ही एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकते हैं। नेहरा का यह भी कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तेज गेंदबाजी आक्रमण के नए रूप के बाद भी ज्यादातर खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं होंगे।
आशीष नेहरा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप बहुत दूर है। अगर कल वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की जानी है, तो इस टीम में से केवल एक ही तेज गेंदबाज है जो जगह बनाएगा और वह है सिराज। विश्व कप के लिए मेरी पसंद सिराज, बुमराह, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। हमने देखा है कि वह क्या कर सकते हैं और इन चारों के बाद दीपक चाहर का नंबर आता है।
भुवनेश्वर कुमार को पिछले टी20 मैच में खिलाया गया था। नेहरा ने कहा कि यह देखना अच्छा है कि रोहित शर्मा उनको बैक कर रहे हैं क्योंकि भुवी के पास काफी अनुभव है। प्लेइंग इलेवन में बदलाव होता है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारतीय टीम में नहीं खेल रहे हैं। पिछले मुकाबले में दीपक चाहर, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार खेले थे। इस बार भी इसी प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम मैदान पर जा सकती है। जीत के समन्वय को खराब नहीं करते हुए वही प्लेइंग इलेवन मैदान पर हो सकती है।
विंडीज को एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराते हुए बढ़त हासिल की है। दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर होना है। इस मुकाबले में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।