INDvAUS: भारतीय टीम में वापसी करने के बाद आशीष नेहरा ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Rahul

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से वनडे सीरीज जीत कर, वनडे टीम में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया। टेस्ट में नंबर एक बनने के बाद वनडे में भी भारत पहले स्थान पर आ गया। अब भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 फॉर्मेट में नंबर एक बनने को होगा, जिसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हो जाएगी। भारतीय टीम का चयन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैचों के लिए कर लिया गया है, जिसमें सभी को चौंकाते हुए आशीष नेहरा ने भारतीय टीम में एक बार फिर से वापसी की है। 38 वर्षीय आशीष नेहरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाया गया। अपनी वापसी को लेकर आशीष नेहरा ने हास्यास्पद तरीके से एक निजी न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "भारत के लिए कौन ख़िलाड़ी नहीं खेलना चाहेगा ? मुझे आलोचनाओं से कभी डर नहीं लगता। भारतीय टीम भी जानती है कि मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूँ और इस बात का कप्तान को पता है, चयनकर्ताओं को भी पता है। अगर मैं टीम का हिस्सा हूँ, तो मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर अपना योगदान जरुर देना चाहूँगा।" भारत के लिए आगे तक खेलने के लक्ष्य को लेकर नेहरा ने कहा कि मेरी उम्र में आप लम्बे समय के लिए लक्ष्य नहीं बना सकते। फ़िलहाल मुझे 3 मैचों के लिए चुना गया है और एक समय पर मैं एक ही मैच के बारे में सोचूंगा, आगे का नहीं। “वैसे भी आशीष नेहरा अच्छा करेगा तो भी न्यूज़ है, अच्छा नहीं करेगा तो वो और भी बड़ी न्यूज़ है।” इस साल आशीष नेहरा भारत के लिए आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आये थे। उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें चोट लगी और बाकि टी20 मैचों में वह खेलते हुए नजर नहीं आये। उम्रदराज होने के कारण उनके चयन को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है, तो उनके टीम में वापस आने पर ख़ुशी भी जाहिर की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनुभवी नेहरा का होना टीम की तेज गेंदबाजी को और भी ज्यादा मजबूती देगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज़ 7 अक्टूबर से रांची के मैदान से होगा।

Edited by Staff Editor