आशीष नेहरा ने बताया क्यों वो अब आईपीएल नहीं खेलेंगे

दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलने के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आशीष नेहरा अब इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में भी नहीं खेलेंगे। अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच के मौके पर उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि ' जब मैंने कहा कि मैं आईपीएल में भी नहीं खेलुंगा तो भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी हैरान रह गए। लेकिन मैं अब आईपीएल भी नहीं खेलुंगा। मेरे लिए ये काफी कठिन है कि सुबह जल्दी उठकर सिर्फ आईपीएल में खेलने के लिए ट्रेनिंग करुं। मेरे पूरे करियर के दौरान मेरी 10 या 11 सर्जरी हुई। ये कतई आसान नहीं था लेकिन मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूं। वहीं नेहरा ने अपने विदाई मैच के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा कि ' दुख तो होगा लेकिन मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि 19-20 साल के बाद और कई बार चोटिल होने के बावजूद मुझे संन्यास का मौका मिला। अच्छी बात ये थी कि टीम मैनेजमेंट हमेशा चाहती थी कि मैं खेलूं। यहां तक कि 6 महीने पहले उन्होंने मुझसे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को कहा था लेकिन मैं अपनी चोट से परेशान था। मेरे लिए भारतीय टीम के वो 15 खिलाड़ी काफी अहमियत रखते हैं। मुझे खुशी है कि वे अब भी मुझे काफी महत्व देते हैं। गौरतलब है आशीष नेहरा ने अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए किया था। इसके बाद उन्होंने पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेला। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए वो काफी लोकप्रिय हुए और उन्होंने टीम की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी भी की। 2016 में चोट के बावजूद उन्होंने लीग मैचों में 7.65 की औसत से 9 विकेट चटकाए और उस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन भी बनी। चोट की वजह से वो साल 2017 के सीजन में महज 6 मैच ही खेल पाए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now