1 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अगले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। एक नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरोज शाह कोटला में वो अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं। फिरोजशाह कोटला उनका घरेलू मैदान है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ' आशीष नेहरा ने रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से बताया कि वो एक नवंबर के बाद जब न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच मैच होगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। निश्चित तौर पर ये हैरानी भरा फैसला है। एक बार ये भी लगा कि शायद श्रीलंका के भारत दौरे तक वो खेलें लेकिन उनको लगता है कि संन्यास का यही सही समय है'। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि ' भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही है। ऐसे में नेहरा को लगा कि शायद टीम के हित में यही होगा कि वो संन्यास ले लें और इन दोनों गेंदबाजों को आगे खेलने दें। अगर कोटला में अगले महीने कोई मैच नहीं होता तो आशीष नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच के बाद संन्यास ले लेते'। 38 वर्षीय नेहरा ने भारत के लिए अभी तक 17 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है। चोटिल होने के कारण वह टीम से अन्दर बाहर होते रहे। उनका टेस्ट करियर साल 2004 में ही पाकिस्तान के खिलाफ थम गया था। उसके बाद वनडे टीम में उन्होंने वापसी की लेकिन 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने एक भी एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेला। आशीष नेहरा ने चोट के बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में वापसी की, उसके बाद वह भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्होंने वापसी की । आशीष नेहरा भारत के लिए 18 साल से ज्यादा समय से खेल रहे हैं। लगातार चोट के कारण टीम से बाहर रहने और फिर अपनी वापसी को लेकर नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ टी20 क्रिकेट को ही चुन लिया। भारत के लिए 2016 वर्ल्ड टी20 में भी नेहरा खेलते हुए नजर आये थे। देखिए नेहरा के करियर का सबसे शानदार गेंदबाजी स्पेल

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications