भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को इंडियन टीम का कोच बनाए जाने की सलाह दी है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की करारी हार के बाद आशीष नेहरा को लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की ये प्रतिक्रिया आई है। उनके मुताबिक आशीष नेहरा टी20 फॉर्मेट के लिए एक बेहतरीन कोच साबित हो सकते हैं।
दरअसल आशीष नेहरा की अगुवाई में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का टाइटल अपने नाम किया था। गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही थी और आशीष नेहरा की कोचिंग में टीम चैंपियन बन गई और इसी वजह से उनकी काफी तारीफ हुई।
आशीष नेहरा के अंदर इस गेम की समझ ज्यादा है - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह के मुताबिक अगर नेहरा को भारतीय टीम का कोच बनाया जाता है तो वहां पर भी वो काफी सुधार कर सकते हैं। अबुधाबी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा 'राहुल द्रविड़ की मैं काफी इज्जत करता हूं लेकिन आशीष नेहरा को इस फॉर्मेट के बारे में ज्यादा बेहतर पता है। मैंने और राहुल द्रविड़ ने कई सालों तक एकसाथ खेला और उनके पास काफी गहरी समझ है लेकिन ये फॉर्मेट काफी अलग है। जिसने इस गेम को हाल ही में खेला हो वही इसके दांव-पेंच को समझ सकता है। मैं ये नहीं कह रहा कि आप राहुल द्रविड़ को टी20 से हटा दो लेकिन आशीष नेहरा और राहुल द्रविड़ एकसाथ काम कर सकते हैं और 2024 के लिए एक बेहतरीन टीम तैयार कर सकते हैं।'
आपको बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर भी काफी सवाल उठाए गए।