भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भारत के 2004 के पाकिस्तान दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उस दौरे पर टीम के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय थे। यहां तक कि वो पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान से भी ज्यादा लोकप्रिय थे।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में आशीष नेहरा ने कहा कि ड्रेसिंग रुम की ज्यादा कहानियां इरफान पठान आपसे शेयर कर सकते हैं। सिर्फ एक चीज चो मुझे याद है वो ये है कि लक्ष्मीपति बालाजी उस दौरे पर शायद इमरान खान से भी ज्यादा लोकप्रिय थे।
लक्ष्मीपति बालाजी ने पाकिस्तान दौरे पर कई लंबे-लंबे छक्के लगाए थे। यहां तक कि उन्होंने शोएब अख्तर और मोहम्मद समी की गेंदों पर जबरदस्त छक्के लगाए थे। इस बारे में आशीष नेहरा ने कहा कि बालाजी ने मैदान के चारों तरफ छक्के जड़े थे। उस दौरे पर वीरेंदर सहवाग ने तिहरा शतक लगाया, राहुल द्रविड़ ने दोहरा शतक जड़ा, इरफान पठान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मुझे अभी भी याद है कि जावेद मियांदाद ने हम सबको अपने घर पर खाने का निमंत्रण दिया था और उनके घर का खाना काफी शानदार था।
ये भी पढ़ें:आंद्रे रसेल को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान
आपको बता दें कि लक्ष्मीपति बालाजी ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 30 वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 27, 34 और 10 विकेट चटकाए। 2017 में उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया। 2004 के पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम की जीत में उनका काफी अहम योगदान था। वो निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ पारियां खेलते थे और कई छक्के जड़े थे। उनके छक्के उस समय काफी मशहूर थे और लोगों के बीच वो काफी लोकप्रिय हो गए थे। बालाजी इस वक्त आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच हैं।