ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) की स्टार ऑलराउंडर एश्ली गार्डनर (Ashleigh Gardner) को भारत (India Women Cricket Team) के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज में बल्ले से अपने फॉर्म में लौटने की उम्मीद है। आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC Women's Odi all rounder rankings) में नंबर-2 पर काबिज एश्ली गार्डनर ने साल 2023 में अब तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में केवल एक अर्धशतक जमाया है। वो फॉर्म और बल्ले से निरंतर प्रदर्शन करने को बेकरार हैं।
गार्डनर ने पिछले सप्ताह मुंबई में खेले गए टेस्ट में 50 ओवर डाले थे। उन्होंने कहा कि मैच की अगली सुबह उन्हें हाथ में काफी सूजन महसूस हुई, लेकिन वनडे सीरीज से पहले वो फिट हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, 'आश्चर्य की बात है कि मैं जल्दी ठीक हो गई। मैंने कुछ दिन पहले तक नहीं सोचा था कि टेस्ट मैच में 50 ओवर डालने पड़ जाएंगे। मैं ऐसा दोबारा करने के लिए तैयार हूं।'
गार्डनर का महिला बिग बैश लीग में भी बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने स्वीकार किया कि वो इससे काफी निराश हैं। हालांकि, गार्डनर को लगता है कि ऐसा तकनीकी खामी नहीं बल्कि उनके गलत फैसले के कारण वो बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही हैं और भारत के खिलाफ आगामी छह सीमित ओवर मैचों में वो इसे बदलने में कामयाब रहेंगी।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं उतनी दूर नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि तकनीकी समस्या है। मैं स्पष्ट फैसले नहीं ले पा रही थी। भारत जैसी जगह पर आपको अपने गेमप्लान को लेकर स्पष्ट होना पड़ता है। इस बार छह मैचों में मेरा इस पर ध्यान रहेगा।' गेंदबाजी की बात करें तो गार्डनर विश्वास से लबरेज हैं। ऑलराउंडर को उम्मीद है कि गेंदबाजी के विश्वास के दम पर वो अपनी बल्लेबाजी में भी खोई हुई लय हासिल करेंगी।
एश्ली गार्डनर ने कहा, 'मैं पिछले कुछ सालों से ऐसा करती हुई आ रही हूं। मैंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और इसका पूरा उपयोग करने की कोशिश कर रही हूं। कप्तान एलिसा हीली ने मुझमें काफी विश्वास जताया, जिससे मेरा विश्वास काफी अच्छी जगह है। मैं गेंदबाजी में इस समय अच्छी जगह पर हूं और उम्मीद करती हूं कि ऐसा ही प्रदर्शन बल्लेबाजी में भी कर सकूं।'