Australia Women set 309 runs target for England in 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज के तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। पहले दो वनडे में लगातार जीत हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में वैसे ही बढ़त बनाए हुए है। तीसरे वनडे में धाकड़ ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने 102 गेंदों में 102 रनों की ही पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने 300 के आंकड़े को पार किया है। गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में यह ऑलराउंडर गार्डनर का पहला शतक है। उन्होंने अपना यह शतक छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाया है। कुल मिलाकर यह इंटरनेशनल क्रिकेट का भी उनका पहला शतक है।
बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पारी के चौथे ओवर में ही पहला झटका लग गया था। ओपनर बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड 15 गेंद में 15 रन बनाने के बाद आउट हो गई थीं। इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी केवल दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गईं और टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन हो गया। कप्तान एलिसा हीली भी 15 रन बनाने के बाद आउट हुईं और तब टीम का स्कोर 46 रन था। इसके बाद पिछले मैच में शतक लगाने वाली एनाबेल सदरलैंड भी केवल 10 रन बनाकर आउट हो गईं और केवल 59 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी के लिए आने वाली गार्डनर ने बेथ मूनी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई जिसने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाया। अर्धशतक लगाने के बाद मूनी भी आउट हो गईं। इसके बाद गार्डनर ने तालिया मैकग्राथ के साथ साझेदारी की और छठे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। आठ चौके और एक छक्के लगाने के बाद गार्डनर छठे विकेट के रूप में आउट हुईं। मैकग्राथ ने 45 गेंदों में 55 रनों की तेज पारी खेली। अंत में एक और ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहम की आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। वेयरहम ने मात्र 12 गेंद में नाबाद 38 रन बना दिए और ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार लेकर गईं।