इंग्लैंड के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए पूर्व घोषित भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को आराम दिया गया है तथा उनकी जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफस्पिनर परवेज़ रसूल को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि तीन एकदिवसीय सीरीज के दौरान ही टी20 की टीम की भी घोषणा हो चुकी थी लेकिन एकदिवसीय सीरीज के बाद अश्विन और जडेजा को आराम देने का फैसला लिया गया है। ज्ञात को कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट मैचों के अति व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए ही अश्विन और जडेजा को आराम देना उचित समझा गया होगा। 26 जनवरी से शुरू हो रहे टी20 सीरीज के लिए टीम में ऋषभ पन्त के तौर पर नए चेहरे को शामिल किया गया है। टी20 टीम में सुरेश रैना, मंदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा को भी शामिल किया गया है। टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर, दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर और तीसरा मैच 1 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी है। रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा इस दौरान हुए तीनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं। NEWS ALERT - @ashwinravi99 & @imjadeja rested for T20Is, @MishiAmit & Parvez Rasool to replace the duo in the team #TeamIndia#INDvENG — BCCI (@BCCI) January 23, 2017 भारतीय टीम इस प्रकार होगी: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, ऋषभ पंत, हार्दिक पाण्ड्या, अमित मिश्रा, परवेज़ रसूल, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।