रविचंद्रन अश्विन को मिला आईसीसी वर्ष 2016 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार

आईसीसी ने आज वर्ष 2016 के श्रेष्ठ खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। वर्ष 2016 के लिए क्रिकेटर ऑफ द अवार्ड का पुरस्कार भारतीय ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन को दिया गया। इसके अलावा अश्विन को आईसीसी वर्ष 2016 के लिए श्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड देने की घोषणा भी कर दी गई। इस पुरस्कार में खिलाड़ी को सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी प्रदान की जाती है। इस पुरस्कार की दौड़ में इंग्लैंड के जो रूट का अश्विन से कड़ा मुक़ाबला था, इसमें अश्विन ने बाजी मार ली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस दौड़ में बने हुए थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी के ऑल राउंड प्रदर्शन ने सबको पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें कि ये पुरस्कार खिलाड़ियों के सितंबर 2015 से लेकर सितंबर 2016 के 12 महीने के समय के प्रदर्शन के आधार पर दिए गए हैं। आईसीसी द्वारा दिए गए इस समय के दौरान अश्विन ने 8 टेस्ट मैच खेलते हुए 15.39 की औसत से 48 विकेट झटके, वहीं वन-डे क्रिकेट में इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 47.66 की औसत से 3 मैचों में 3 विकेट झटके। टी20 प्रारूप में अश्विन ने 18 मैचों में 6.42 की इकॉनमी से 25 विकेट चटकाए। इसके अलावा इस भारतीय ऑल राउंडर को वर्ष 2016 का श्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया। 48 विकेट लेने के अलावा अश्विन ने 9 पारियों में 42 की औसत से 336 टेस्ट रन भी बनाए। दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 15 एकदिवसीय मैचों में 56.28 की औसत से 788 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफ़ीजर रहमान को आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। # आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर- रविचंद्रन अश्विन # आईसीसी वन-डे महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर- सुजी बेट्स # आईसीसी पुरुष वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- क्विंटन डी कॉक # आईसीसी पुरुष टी20 प्रदर्शन वर्ष 2016- कार्लोस ब्रेथवैट # आईसीसी महिला टी20 प्रदर्शन वर्ष 2016- सुजी बेट्स # आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड- मिस्बाह-उल-हक # श्रेष्ठ अंपायर 2016- मेरिस इरेस्मस # आईसीसी एमेर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016- मुस्तफ़ीजुर रहमान