इंग्लैंड ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारतीय टीम के अंतिम सत्र में 4 विकेट निकालकर जोरदार वापसी की। मगर भारत ने रविचंद्रन अश्विन (57*) के अर्धशतक की मदद से अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन के जवाब में भारत ने स्टंप्स तक 84 ओवर में 6 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं। अश्विन के साथ रविंद्र जडेजा 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेजबान टीम अभी इंग्लैंड के स्कोर से 12 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। अश्विन और जडेजा ने 67 रन की साझेदारी कर ली है। अश्विन ने 82 गेंदों में 8 चौको की मदद से 57 रन बनाए। भारत की पहली पारी की शुरुआत ख़राब रही और मुरली विजय (12) का कैच बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों करा दिया। इसके बाद पार्थिव पटेल (42) और चेतेश्वर पुजारा (51) ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। आदिल रशीद ने पटेल को LBW आउट किया। दरअसल, अंपायर ने इंग्लैंड टीम की अपील को ख़ारिज कर दिया था, लेकिन मेहमान टीम के कप्तान ने DRS का प्रयोग किया जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 85 गेंदों में 6 चौको की मदद से 42 रन बनाए। इसके बाद पुजारा ने कप्तान विराट कोहली (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन की अच्छी साझेदारी की। दोनों ने चायकाल तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। चाय के बाद रशीद ने पुजारा को डीप मिडविकेट में वोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 104 गेंदों में 8 चौको की मदद से अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक जमाया। अजिंक्य रहाणे को रशीद ने खाता भी नहीं खोलने दिया और गूगली पर LBW आउट करके इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। डेब्यू कर रहे करुण नायर (4) को भाग्य का साथ नहीं मिला और वह पदार्पण मैच में रनआउट होने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बने। करुण और कोहली के बीच तालमेल की गड़बड़ी स्पष्ट नजर आई और पॉइंट पर बटलर ने शानदार फील्डिंग करते हुए नायर को रनआउट किया। इसके बाद कोहली ने अश्विन के साथ मिलकर छठें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। इस बीच कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। अश्विन ने कप्तान का बखूबी साथ दिया और टीम को 200 के पार लगाया। स्टोक्स ने तभी विराट को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। कोहली ने 127 गेंदों में 9 चौको की मदद से 62 रन बनाए। इसके बाद अश्विन और जडेजा ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और दोनों ने स्टंप्स तक 67 रन की साझेदारी कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने तीन जबकि बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी 8 विकेट पर 268 रन से आगे बढ़ाई। टीम सुबह 4 ओवर के भीतर ऑलआउट हो गई। हालांकि जेम्स एंडरसन ने 9 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 13 रन बनाए। शमी ने आदिल रशीद (4) को पटेल के हाथों कैच आउट कराया जबकि गैरेथ बैटी (1) को LBW आउट किया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जयंत यादव, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली।