इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वॉन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन विश्व के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अबतक शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। ग्रीम स्वॉन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, "रविचंद्रन अश्विन आसानी से विश्व के सबसे शानदार ऑफस्पिनर हैं। उनका रिकॉर्ड एशिया में शानदार है और जिस तरह से उन्होंने एजबेस्टन में गेंदबाजी की, उसने मुझे काफी प्रभावित किया। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन भी शानदार है, उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा है। हालांकि वो इंग्लैंड में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जिसकी वजह से मैं अश्विन को सर्वश्रेष्ठ कहूंगा। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।" स्वॉन ने इसके अलावा अफगानिस्तान टीम के मुख्य स्पिनर राशिद खान को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि राशिद टेस्ट क्रिकेट में सफल हो। आपको बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने पूरे मैच में 7 विकेट लिए, साथ ही में उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को भी काफी परेशान किया। भले ही भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। अश्विन भले ही दूसरे और तीसरे टेस्ट में सिर्फ एक विकेट ही ले पाए हैं, लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया है। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में अश्विन ने चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी की और साथ ही में वो विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में भी कामयाब हुए। इंग्लैंड इस समय 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं और दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला कल से साउथैम्पटन में खेला जाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन ने नेट्स पर काफी गेंदबाजी की है और वो मैच फिट हैं, निश्चित ही अश्विन के फिट होने से भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी राहत मिलेगी।