अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड चित, भारत ने तीसरा टेस्ट जीत सीरीज पर 3-0 से किया कब्ज़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ही आज मेजबान टीम ने रविचन्द्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कीवी टीम को 321 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा करके मेहमान टीम का वाइटवॉश कर दिया। अश्विन को टेस्ट में 13 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में 27 विकेट लेने के लिए सातवीं बार मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। टेस्ट क्रिकेट में ये अश्विन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। आज भारत ने अपनी दूसरी पारी 18/0 के स्कोर से शुरू की और मुरली विजय सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने गौतम गंभीर के साथ दुसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े और इसी दौरान गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का जश्न अर्धशतक के साथ लगाया। गंभीर 50 रन बनाकर हालांकि आउट हो गए लेकिन पुजारा ने इसके बाद भी अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और सीरीज में तीन अर्धशतक लगाने के बाद आख़िरकार अपना आठवां शतक पूरा किया। विराट कोहली दूसरी पारी में असफल रहे और सिर्फ 17 रन बना सके। पुजारा ने रहाणे के साथ तेज़ तेज़ 58 रन जोड़े और उनके शतक के बाद कोहली ने 216/3 के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में जीतन पटेल ही सिर्फ सफल रहे और उन्होंने दो विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उमेश यादव ने टॉम लैथम को 6 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद थोड़ी देर तक मार्टिन गप्टिल ने कप्तान केन विलियमसन के साथ विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन उसके बाद फिर अश्विन का जलवा शुरू हुआ। उन्होंने सीरीज में लगातार चौथी बार विलियमसन को आउट किया। टेलर ने 25 गेंदों में 32 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन उन्हें भी अश्विन ने चलता किया। ल्युक रोंकी भी अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जेम्स नीशम को रविन्द्र जडेजा ने खाता खोले बिना आउट कर दिया और कीवी टीम का स्कोर 103/5 हो गया। मार्टिन गप्टिल को भी जडेजा ने एलबीडबल्यू आउट कर दिया और न्यूजीलैंड की हार काफी नज़दीक थी। मिचेल सैंटनर को अश्विन ने बोल्ड कर दिया और ये इस टेस्ट में उनका 10वां विकेट था। इसके बाद एक ही ओवर में उन्होंने जीतन पटेल और मैट हेनरी को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर एक पारी में पांच विकेट लिए। दिन के आखिरी ओवर में अश्विन ने ट्रेंट बोल्ट को आउट करके भारत को जीत दिला दी। भारत ने इसके साथ ही आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग के पहले स्थान पर आधिकारिक तौर पर कब्ज़ा कर लिया है। स्कोरकार्ड: भारत: 557/5 एवं 216/3 (पुजारा 101*, गंभीर 50) न्यूजीलैंड: 299 एवं 153 (अश्विन 7/59, जडेजा 2/45)