भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच सेंट किट्स में खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम का कैरीबियाई दौरे पर यह दूसरा अभ्यास मैच था। पहला अभ्यास मैच भी ड्रॉ रहा था। मेजबान टीम ने दूसरे अभ्यास मैच के आखिरी दिन खेल समाप्ति की घोषणा से पहले 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बना लिए थे। मोंटचिन हॉज 39 और जहमर हैमिलटन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन जबकि मोहम्मद शमी और रवीन्द्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। बता दें कि भारतीय स्पिनरों की तिकड़ी (रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और अमित मिश्रा) ने वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन को पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद भारत की पहली पारी 105.4 ओवर में 364 रन पर ऑलआउट हुई थी। भारत की और से लोकेश राहुल (64 रिटायर्ड आउट), विराट कोहली (51) और रवीन्द्र जडेजा (56) ने अर्धशतक जमाए थे। मेजबान टीम की ओर से रहकीम कॉर्नवाल ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए थे। दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर बोर्ड प्रेसीडेंट ने 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए थे। अंतिम दिन अपने स्कोर से पारी आगे बढ़ाने उतरी बोर्ड प्रेसीडेंट को अश्विन ने तगड़े झटके दिए। ऑफ स्पिनर ने कप्तान लिओन जॉनसन (17) को दूसरे ही दिन जबकि अंतिम दिन शाए होप (17) और जर्मेन ब्लैकवुड (51) को आउट किया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों से खूब मेहनत कराई। मेजबान टीम के शीर्ष स्कोरर कप्तान जर्मेन ब्लैकवुड रहे जिन्होंने 143 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। विशाल सिंह (39) और मोंटचिन हॉज 39* ने भी उम्दा पारी खेली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 21 जुलाई को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा और सभी की नजरें टीम इंडिया पर होगी जो 7 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने लौट रही है।