टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए एशिया बी क्‍वालीफायर हुआ रद्द

हांग कांग प्रगति करके अगले चरण में पहुंच गया है
हांग कांग प्रगति करके अगले चरण में पहुंच गया है

आईसीसी टी20 विश्‍व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) में होना है। ड्रीम 11 द्वारा समर्थित आईसीसी (ICC) टी20 विश्‍व कप एशिया बी क्‍वालीफायर, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया 2022 से दो कदम दूर है, उसे रद्द कर दिया है। हांगकांग (HongKong) इसके अगले चरण में पहुंच गया है।

कोविड-19 यात्रा पाबंदी और अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा के बाद घर लौटने पर टीमों के लिए अतिरिक्‍त पृथकवास अवधि के कारण इवेंट रद्द कर दिया गया। भूटान, चीन, मलेशिया, म्‍यांमार, हांगकांग और थाईलैंड को इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेना था। यह टूर्नामेंट 9-15 नवंबर 2021 के बीच मलेशिया में आयोजित होने वाला था।

सभी पाथवे इवेंट के लिए सदस्य द्वारा स्‍वीकृत आईसीसी कोविड दिशानिर्देशों के तहत और नवंबर 2020 में आईसीसी बोर्ड द्वारा स्‍वीकृत सिद्धांतों के मुताबिक, हांगकांग 30 अप्रैल 2020 तक टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में सर्वश्रेष्‍ठ रैंक वाली टीम होने के रूप में प्रगति करेगी।

2022 में होने वाले ए और बी क्वालिफायर में हांगकांग नेपाल, फिलीपींस, सिंगापुर, यूएई, जिम्बाब्वे, छह क्षेत्रीय क्वालीफायर और टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 से नीचे की चार टीमों में शामिल होगा।

आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित

नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने को सितम्बर माह के लिए आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द मन्थ अवॉर्ड के लिए चुना गया है। महिला वर्ग में यह अवॉर्ड इंग्लैंड की हीदर नाईट को दिया जाएगा। आईसीसी ने सोमवार को इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया। सितम्बर में इन दोनों खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था।

अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा और बांग्लादेश के नसुम अहमद भी इस दौड़ में शामिल थे लेकिन वोटिंग में दोनों पिछड़ गए और लामिचाने को अवॉर्ड के लिए चुन लिया गया। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मैचों में उन्होंने धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया था।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने अपनी साथी खिलाड़ी चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली से कड़ी प्रतिस्पर्धा को हराकर महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में चुना गया।

Quick Links